YK MISHRA (ब्यूरो)
रिपोर्ट – गया
नीतीश कुमार ने विष्णुपद मंदिर के प्रांगण में विशेष रूप से पूजा अर्चना की। इनके साथ बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन प्रसाद वर्मा, कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार सहित कई सांसद, विधायक व जदयू के वरिष्ठ नेता विष्णुपद मंदिर पहुंचे। मुख्यमंत्री सीधे मंदिर के गर्भगृह में गये।जहां विष्णुपद मंदिर प्रबंधकारिणी समिति के सचिव गजाधर लाल पाठक एवं अन्य कई पंडों के द्वारा उन्हें विशेष रूप से तुलसी अर्चना कराई गई। लगभग आधे घंटे तक उन्हें विशेष रूप से पूजा अर्चना में शामिल हुए।भगवान विष्णु के चरण के समीप बैठकर उन्होंने ध्यान लगाकर शांतिपूर्ण पूजा-अर्चना की। इसके बाद वे सीता कुंड पिंडवेदी के भ्रमण के लिए निकल गए। जहां उन्होंने पूरे क्षेत्र का परिभ्रमण किया। इसके बाद सीएम नीतीश कुमार गया समाहरणालय में मेला क्षेत्र की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक कर रहे है।
गया केमोक्ष धाम पहुंचे सीएम नीतीश कुमार

