YK MISHRA (ब्यूरो)
रिपोर्ट – गया
गाय घर में घुस जाने के कारन पिंटू यादव, डोमन यादव, गौरव यादव मार पीट किये। जब गौतम पासवान थाने जाकर आवेदन देकर आ रहे थे तब एक षड़यंत्र के तहत टेम्पू से खींचकर रेनू देवी के बेटे और बहु पर जानलेवा हमला किया गया।घटना स्थल पर बेहोसी के हालत में पाए जाने पर प्रशासन के द्वारा अनुग्रह नारायण मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया। मारने वाले अपराधी में डोमन यादव, लल्लू यादव, विक्की यादव, पप्पू यादव, संतोष यादव, मोनू यादव, दुर्गा यादव, गौतम यादव अन्य शामिल थे।
दो गुटों में झड़प, तीन अस्पताल में भर्ती।

