ट्विटर का हथौड़ा चला इस बड़े अकाउंट पर, अब ट्वीट चुराने वालों की खैर नहीं

Twitter कंपनी ने ‘ट्वीटडेकर्स’ के खिलाफ अपनी कार्रवाई जारी रखते हुए कई मशहूर ट्विटर हैंडल को Suspend कर दिया है। इन खातों को ट्वीट चुराने और ट्वीट को Viral बनाने के लिए बड़े पैमाने पर रीट्वीट करने के लिए सस्पेंड किया गया है। बजफीड के अनुसार, इन खातों में डोरी, गर्लपोस्ट, सोडैमट्र, गर्लकोड, कॉमनव्हाइटगर्ल, टीनेजरनोट्स, फिनाह, होलीफैग और मेमेप्रोवाइडर शामिल हैं जिनपर कार्रवाई करते हुए अकाउंट सस्पेंड किया गया हैं।

इनमें से कई खाते बहुत मशहूर लोगों के हैं जिनके लाखों की तादाद में Fans हैं। बिना क्रेडिट दिए हुए लोगों के ट्वीट चुराने के अलावा इसमें से कुछ खातों को ‘ट्वीटडेकर्स’ के नाम से जाना जाता है। ट्वीटडेकिंग ट्विटर की स्पैम पॉलिसी का घोर उल्लंघन है, जो यूजर्स को बेचने, खरीदने या अकाउंट की बातचीत को आर्टिफिशियली बढ़ा चढ़ा कर बताने की इजाजत नहीं देती है।
ट्विटर के नियमों के अनुसार, इन नीति का उल्लंघन स्थायी निलंबन का आधार है।
पिछले सप्ताह, मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ technology (एमआईटी) के तीन स्कॉलरों द्वारा किए गए अध्ययन में पाया गया था कि ट्विटर पर राजनीति की सच्ची खबरों के बजाए झूठी खबरें बड़ी तेजी, गहराई और बड़े पैमाने पर फैल रही हैं।

 

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *