मास्क नहीं पहनने पर पाकिस्तान में मिल रही है अजीब सज़ा

मास्क नहीं पहनने पर पाकिस्तान में मिल रही है अजीब सज़ा

ICN NEWS BIHAR/GAYA(बिष्णु सिन्हा):

आज के इस कोरोना महामारी के दौर में अगर सबसे ज्यादा कोई जरूरी चीज नजर आ रही है तो वो मास्क है।पूरी दुनिया में ‘क्या बड़ा क्या छोटा’,’क्या अमीर क्या गरीब’ हर एक के चेहरे पर मास्क है।सभी देशों में इसके इस्तेमाल को लेकर वहां की सरकार के द्वारा कड़े संदेश दिये गये हैं।W.H.O. के इस चेतावनी के बाद कि वहां की स्थिति विस्फोटक हो सकती है हमारे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान अब काफी सतर्क हो गया है।पाकिस्तान में मास्क नहीं पहनने पर वहां की आवाम को अजब-गजब सजा दी जा रही है।पहले तो वहां बिना मास्क पहने घर से बाहर निकलने वाले लोगों की गाड़ियों की हवा निकाल दी जा रही थी या फिर 200,300 या 500 रुपये तक जुर्माना वसूला जा रहा था पर इतने से भी लोग नहीं संभले तो अब वहां की पुलिस लोगों को शॉक-गन से बिजली के झटके दे रही है फिर उन्हें दीवार के तरफ मुंह कर के चिलचिलाती हुई धूप में खड़ा करा दिया जा रहा है।
इस कार्यवाई से वहां की आवाम काफी नाराज हैं।उनका कहना है कि जुर्माना तक तो ठीक था लेकिन ये करंट लगाना कहां तक उचित है।
सवाल ये है कि देश चाहे कोई भी हो हर व्यक्ति इससे डरा हुआ है,सहमा हुआ है।फिर ऐसी नौबत ही क्यों आने दिया जाये कि सजा या जुर्माना तक बात पहुंच जाए।ये हर व्यक्ति की अपनी जिम्मेवारी होनी चाहिए कि वो अपनी सुरक्षा को लेकर सतर्क रहे।

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *