गया:विभिन्न योजनाओं से सम्बंधित समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी, गया ने इससे संबंधित पदाधिकारियों को दिये कई आवश्यक निर्देशक

ICN NEWS BIHAR/GAYA(बिष्णु सिन्हा):

जिला पदाधिकारी, गया श्री अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में विभिन्न योजना से संबंधित साप्ताहिक समीक्षात्मक बैठक में मुख्य रूप से मनरेगा, जल-जीवन-हरियाली अभियान, आंगनबाड़ी भवन का निर्माण, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, गरीब कल्याण रोजगार योजना, सरकार के सात निश्चय कार्यक्रम के तहत पक्की नाली गली, नल जल योजना, शौचालय का निर्माण – घर का सम्मान सहित अन्य योजनाओं से संबंध में विचार विमर्श करते हुए संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए गए।
बैठक में बताया गया कि जिन पंचायतों में आंगनवाड़ी केंद्र का निर्माण कार्य चल रहा है उसे अविलंब पूर्ण कराएं। उन्होंने कहा कि मनरेगा द्वारा वाटर कंजर्वेशन में किए जा रहे कार्य में प्रगति लाएं जो केंद्र सरकार द्वारा लक्ष्य दिया गया है उसका शत प्रतिशत अनुपालन करें। जिलाधिकारी ने पंचायत सरकार भवन, कैटल शेड, बकरी शेड एवं पोल्ट्री शेड के निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया कि संबंधित योजनाओं के जो भी कार्य किए जा रहे हैं उसका शत प्रतिशत विभागीय पोर्टल एवं भारत सरकार के पोर्टल पर अपलोड कराना सुनिश्चित करें ताकि गया जिला का रैंकिंग बरकरार रहे।
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी लाइन डिपार्टमेंट यथा भवन प्रमंडल, आरसीडी, आरडब्ल्यूडी, खनन, पुल निर्माण निगम, पीएचइडी, लघु सिंचाई प्रमंडल इत्यादि को निर्देश दिया कि सरकार द्वारा निर्देश दिया सभी लाइन डिपार्टमेंट द्वारा किए जा रहे कार्यों में प्रवासी मजदूरों को प्राथमिकता स्तर पर रोजगार दिया जाना है।
जिलाधिकारी ने अपर समाहर्ता श्री मनोज कुमार को निर्देश दिया कि वैसे जलाशय जो अब तक अतिक्रमण मुक्त नहीं हुआ है, संबंधित अंचलाधिकारी से रिपोर्ट उपलब्ध कराएं।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जल जीवन हरियाली योजना के तहत जितने जल स्रोत संरचना का निर्माण किया गया है उसका शत प्रतिशत रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड कराएं। जिलाधिकारी ने सभी अंचलाधिकारी को निर्देश दिया कि कुआँ एवं पोखर का सर्वेक्षण जिन अंचलाधिकारी द्वारा अब तक नहीं किया गया है उसे प्राथमिकता देकर सर्वेक्षण पूर्ण करें।
बैठक में सात निश्चय योजना अंतर्गत शहरी निकायों में गली-गली एवं नल जल योजना के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया।
बैठक में उप विकास आयुक्त श्री सुमन कुमार, जिला वन पदाधिकारी श्री अभिषेक कुमार, अपर समाहर्ता श्री मनोज कुमार, निदेशक डीआरडीए श्री संतोष कुमार, जिला भू अर्जन पदाधिकारी श्री राम निरंजन चौधरी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *