एटीएम से करनी है पैसे की निकासी तो पिन के साथ डालना होगा ओटीपी; SBI 18 सितंबर से लागू करने जा रही है नये नियम

ICN NEWS BIHAR/GAYA(बिष्णु सिन्हा):

जी हाँ, 18 सितंबर से इस नये नियम के बाद आपको एटीएम पर अपना मोबाइल लेकर जाना होगा।जब आप एटीएम से पैसे की निकासी करेंगे तो पहले आपके मोबाइल पर एक ओटीपी(OTP)आएगा। जिसे आपको अपने डेबिट कार्ड(DEBIT CARD) की पिन के साथ डालना होगा, तभी आप एटीएम से पैसे निकाल सकेंगे।एसबीआई(SBI) देश का सबसे बड़ा बैंकिंग नेटवर्क है।जिसकी करीब 22000 शाखाएं देश भर में मौजूद है।इस बैंक के 6.6 करोड़ से ज्यादा ग्राहक मोबाइल बैंकिग और एटीएम की सुविधा का इस्तेमाल करते हैं।दरअसल बैंकिंग सिस्टम में एटीएम के द्वारा फ्रॉड करने की ज्यादा शिकायतें मिलने के बाद SBI ने ग्राहकों के द्वारा पैसे निकालने के तरीकों में बदलाव करने जा रहा है।ये सेवा 24×7 उपलब्ध रहेगी।पहले ये सुविधा 10,000 रुपये से ज्यादा की निकासी पर लागू थी जो सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक ही उपलब्ध थी।

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *