भारत ने कई देशों को पीछे छोड़ पूरा किया मात्र 21 दिनों में 50 लाख टीकाकरण का लक्ष्य

ICN NEWS BIHAR/GAYA (बिष्णु सिन्हा):

 केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव मनोहर अगनानी ने शुक्रवार को बताया कि भारत ने 50 लाख टीकाकरण का आंकड़ा पार कर लिया है। उन्होंने कहा कि भारत ने 21 दिन में 50 लाख टीकाकरण किया, जबकि अमेरिका में 50 लाख टीकाकरण के लिए 24 दिन, ब्रिटेन में 43 दिन और इजरायल में 45 दिन लगे हैं।
 केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉo हर्षवर्धन ने कहा कि देश में 16 जनवरी 2021 से कोविड-19 टीकाकरण प्रारंभ है और 31 जनवरी 2021 तक किए गए कुल टीकाकरण में से एईएफआई के कुल 7,580 मामले (0.2 प्रतिशत) दर्ज किए गए हैं। डा. हर्षवर्द्धन ने बताया कि इनमें से अधिकतर में बेचैनी, बुखार, दर्द, सिर दर्द, चक्कर आना, सिर चकराना जैसी प्रतिकूल प्रभाव के मामले हैं, जिनमें सभी स्वयं ही स्वस्थ हो जाते हैं।

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *