गया: प्रकाश मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के बैनर तले राजकीय मध्य विद्यालय परिसर निघर्वा गांव में निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का किया गया आयोजन

ICN NEWS BIHAR/GAYA(बिष्णु सिन्हा):

गया: प्रकाश मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के बैनर तले राजकीय मध्य विद्यालय परिसर निघर्वा गांव में निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम चिकित्सा शिविर का उद्घाटन प्रकाश मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के निदेशक डॉ जेपी सिंह ने फिता काटकर किया।

शिविर में गरीब असहाय मरीजों को शिशु एवं किशोर रोग, कान नाक गला रोग, डेंटल ,आंख,पेट, हाइड्रोसील, पथरी, हर्निया, किडनी,पेशाब, बवासीर, भगंदर, फिसर्श, नवजात एवं शिशु रोग, स्त्री एवं प्रसूति रोग,जेनरल फिजिशियन,आदि की समस्या से जो भी ग्रसित हजारों रोगियों को जांच की गई एवं संबंधित रोगों के निदान के लिए सलाह दी गई। इस मौके पर निशुल्क चिकित्सा शिविर में दवाइयां भी मुफ्त दी गई।

प्रकाश मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के निदेशक डॉ जेपी सिंह ने बताया कि प्रकाश मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा द्वितीय वर्ष भी नि:शुल्क मल्टी स्पेशलिटी कैंप इसी गांव में लगाए जा चुके हैं और अब तक हजारों लोग इन कैंपों का लाभ उठा चुके हैं। उन्होंने इस बात पर भी प्रसन्नता जाहिर की है कि निशुल्क चिकित्सा शिविर में डॉ उमेश कुमार नवजात शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर संध्या कुमारी स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ, डॉ संजीव कुमार ईएनटी, डॉ रवि रंजन हड्डी एवं जोड़ प्रत्यारोपण विशेषज्ञ, डॉ राजेश कुमार शिशु एवं शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉ कमलेश कुमार जनरल एवं न्यूरो फिजीशियन, डॉ आनंद शंकर हड्डी नस एवं गठिया रोग विशेषज्ञ, डॉ आदिति सिन्हा डेंटल सर्जन और उनकी समर्पित टीम ने शिविर लगाने का सराहनीय काम किया है।

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *