गया: विद्या की देवी माँ सरस्वती की हुई आज विशेष पूजा; शहरी और ग्रामीण इलाकों में कई जगहों पर और शिक्षण संस्थानों में प्रतिमा स्थापित कर की गई पूजा, छात्रों में दिखा जबर्दस्त उत्साह



ICN NEWS BIHAR/GAYA(बिष्णु सिन्हा):

आज शहर के विभिन्न क्षेत्रों के कई शिक्षण संस्थानों में विद्या की देवी माँ सरस्वती की विशेष पूजा अर्चना की गई।माघ मास के वसंत पंचमी के दिन इनकी पूजा होती है।

वैसे तो पूरे कोरोना काल में ऐसे मूर्ति पूजा पर सरकार और प्रशासन के द्वारा रोक लगी रही है लेकिन इस पूजा के लिए छूट मिलने के कारण विद्यार्थियों में काफी उत्साह देखने को मिला।हर तरफ काफी भीड़ रही और स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थानों में कई जगहों पर माँ सरस्वती की प्रतिमा की स्थापना की गई है।अब चूंकि विद्यालयों में भी पढ़ाई शुरू हो चुकी है तो इतने दिनों के बाद इस पूजन में बच्चों का उत्साहित होना लाजमी है।वहीं कल से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा आयोजित वार्षिक माध्यमिक परीक्षा यानी मैट्रिक की परीक्षा भी शुरू हो रही है; कहीं न कहीं इसमें शामिल होने वाले परीक्षार्थी भी अपनी सफलता के लिए माँ सरस्वती से ये आराधना जरूर कर रहे होंगे की माँ की कृपा उनपर बनी रहे।

ग्रामीण क्षेत्रों में भी कई स्थानों पर पूरे धूम धाम के साथ माँ सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गई।

इस पावन अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भी सभी देशवासियों को अपने ट्वीट के जरिए शुभकामनाएं दी है।

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *