गया:शांति निकेतन एकेडमी मे पुलिस सप्ताह के तहत हुई पेंटिंग प्रतियोगिता, सीटी डीएसपी, रामपुर थाना अध्यक्ष व कोतवाली थाना अध्यक्ष ने बच्चों को किया पुरस्कृत, पुलिस अंकल से पुरस्कृत होकर बच्चें हुए खुश

ICN NEWS BIHAR/GAYA(बिष्णु सिन्हा):

 गया:शहर के एपी कॉलोनी स्थित शांति निकेतन एकेडमी स्कूल में शनिवार को बिहार पुलिस सप्ताह के तहत पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस दौरान नन्हे-मुन्ने बच्चों ने चार्ट पेपर पर कोरोना महामारी और इससे बचाओ विषय पर पेंटिंग बनाई। पेंटिंग प्रतियोगिता में सभी बच्चों ने एक से बढ़कर एक पेंटिंग बनाए। जिनमें से प्रथम पुरस्कार क्लास 6 की छात्रा स्वर्णिम प्रभाकर को सीटी डीएसपी राजकुमार शाह द्वारा दी गई, वहीं द्वितीय पुरस्कार कहकशा प्रवीण को रामपुर थाना अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सिंह द्वारा दिया गया।
तृतीय पुरस्कार आस्था वर्धन को सर्किल इंस्पेक्टर रामपुर मृत्युंजय कुमार सिंह द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस दौरान बच्चों की प्रतिभा देखकर सीटी डीएसपी प्रभावित हुए और बच्चों की तारीफ किये। इस प्रतियोगिता में जो भी बच्चे शामिल हुए उन्हें सांत्वना पुरस्कार भी मुख्य अतिथि द्वारा दिया गया।इस दौरान विद्यालय के निदेशक हरि प्रपन्ना ने बताया कि विद्यालय कोविड-19 के कारण बंद है लेकिन विशेष आग्रह पर कुछ बच्चों को इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए बुलाया गया।इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पूर्णता पालन किया गया। मौके पर कोतवाली थाना अध्यक्ष मनोज कुमार, सिविल लाइन थाना के एएसआई सरोज शर्मा विद्यालय के प्राचार्या अंजली व शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे। इस दौरान सभी बच्चे पुलिस अंकल द्वारा पुरस्कार पाकर खुश दिखे और सभी ने कहा थैंक्यू पुलिस अंकल।

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *