गया: कोविड-19 वैश्विक महामारी से बचाव एवं सुरक्षा के मद्देनजर जिला प्रशासन, गया द्वारा गया ज़िला के विभिन्न स्थानों पर निर्माण किये गये 5 आइसोलेशन केंद्र, जानें इससे जुड़ी अन्य विशेष बातें….

गया, 27 अप्रैल, 2021, कोविड-19 वैश्विक महामारी से बचाव एवं सुरक्षा के मद्देनजर जिला प्रशासन, गया द्वारा गया ज़िला के विभिन्न स्थानों पर 5 आइसोलेशन केंद्र का निर्माण किया गया है।

आइसोलेशन केंद्र में बेड की संख्या –

गया ज़िला में डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेन्टर एवं कोविड केयर सेन्टर बनाया गया है, जिसमें गया सदर अनुमंडल अंतर्गत गया संग्रहालय, गया (कोविड केयर सेन्टर) में 50 बेड (वर्तमान में केवल पुरुष के लिए है, महिलाओं के लिए व्यवस्था की जा रही है) तथा अंबेडकर छात्रावास, भुसुंडा, मानपुर, गया (डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेन्टर) में 48 बेड (पुरूष/महिला), टिकारी अनुमंडल में एएनएम स्कूल, टिकारी (डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेन्टर) में 70 बेड (पुरूष/महिला), शेरघाटी अनुमंडल में एएनएम स्कूल, शेरघाटी (डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेन्टर) में 70 बेड (पुरुष/महिला) तथा नीमचक बथानी अनुमंडल में एएनएम स्कूल, नीमचक बथानी (डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेन्टर) में 70 बेड (पुरुष/महिला) का आइसोलेशन केंद्र बनाया गया है।

किस प्रकार के लोग यहां भर्ती हो सकते है –

उक्त आइसोलेशन सेन्टर पर वैसे लोग भर्ती हो सकते हैं, जिन्हें माइल्ड सिम्पटम हो, जो एसिंप्टोमेटिक हो, जिनका ऑक्सीजन लेवल 94 से ज्यादा हो, गया से बाहर के लोग जो यहां आने के बाद पॉजिटिव हो गए हो और माइल्ड सिम्टम्स हो एवं जो कोविड पॉजिटिव होने के उपरांत स्वेच्छा से आइसोलेशन केंद्र पर आइसोलेट होकर रहना चाहते हैं।

 

आइसोलेशन केंद्र पर सुविधाएं –

जिला प्रशासन, गया द्वारा उक्त आइसोलेशन केंद्रों में मूलभूत सुविधाएं यथा मुफ्त में 3 वक्त का भोजन यथा नास्ता, दोपहर एवं रात का खाना की व्यवस्था, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, सभी प्रकार की दवाओं की व्यवस्था, ऑक्सीजन सिलेंडर, थर्मामीटर, पल्स ऑक्सीमीटर की व्यवस्था, 24 घंटे एंबुलेंस की व्यवस्था, सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस बल की व्यवस्था, भर्ती मरीजो की देख रेख हेतु तीन शिफ्ट में चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मी की व्यवस्था, समुचित सफाई की व्यवस्था, भर्ती मरीजों के लिए मच्छरदानी, मास्क, सैनिटाइजर/साबुन की व्यवस्था, बिजली कटने पर जनरेटर की व्यवस्था की गई है।

 

बेहतर संचालन के लिए –

सभी आइसोलेशन केंद्रों पर वरीय पदाधिकारी/सहायक पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।

 

एम्बुलेंस के लिए सम्पर्क करें –

आइसोलेशन केंद्र पर आने हेतु एंबुलेंस के लिए जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 0631-2222253/ 2222259 एवं 102 पर संपर्क किया जा सकता है।

प्रायः ऐसा देखा जा रहा है वैसे कोविड मरीज, जिनकी हालत गंभीर नहीं है अथवा एसिंप्टोमेटिक एवं माइल्ड सिम्पटम वाले हैं, वे सीधे अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती होने जा रहे हैं, जिससे कि अस्पताल एवं अस्पताल प्रशासन पर दबाव बन रहा है। अतः लोगों से अपील किया जाता है कि कोविड पॉजिटिव होने पर यदि एसिंप्टोमेटिक है तो होम आइसोलेशन में रहें अन्यथा माइल्ड सिंप्टोमेटिक हो तो आइसोलेशन केंद्र पर भर्ती होना सुनिश्चित करेंगे।

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *