गया: कोविड-19 पर हुई बैठक, कल पूरे जिले में चलेगा विशेष टीकाकरण अभियान ; टीकाकरण में कोताही बरतने वाले चिकित्सक/कर्मी पर होगी सख्त कार्यवाई- D.M. ; गया जिले में आज मिले कुल 3 पॉजिटिव

                    गया, 15 जून, 2021, जिला पदाधिकारी, गया श्री अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में कोविड 19 के उपचार, जांच, टीकाकरण से संबंधित विषयों पर विचार विमर्श करते हुए संबंधित पदाधिकारियों एवं चिकित्सकों को आवश्यक निदेश दिए गए।
                  बैठक में मुख्य रूप से कोविड टीकाकरण, कोविड जांच इत्यादि पर ज़ोर देते हुए ज़िला पदाधिकारी ने जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी को निदेश दिया कि वे टीका लेने वालों की संख्या बढ़ाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन सहित सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निदेश दिया कि ज़िले के सभी संबंधित अस्पतालों में टीका प्रबंधन पर पूरा ध्यान देना सुनिश्चित करे ताकि ज़िले में टीकाकरण की संख्या बढ़ाई जा सके तथा ज़िले में टीका के प्रति लोगों को जागरूक किया जा सके। जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से निदेश दिया कि टीकाकरण कार्य मे कोताही बरतने वाले पदाधिकारी/चिकित्सक/कर्मी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जीविका के लिए अलग से टीकाकरण सत्र स्थल बनाने का निदेश दिया।
                  कल दिनांक-16 जून, 2021 को पूरे ज़िले में विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा, जिसमें सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, जिला अस्पताल (प्रभावती अस्पताल, जेपीएन अस्पताल एवं ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों के अन्य सभी टीकाकरण सत्र स्थल) पर 18 वर्ष एवं 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को टीका लगाने का कार्य निर्धारित किया गया है।जिलाधिकारी ने सभी संबंधित पदाधिकारी एवं चिकित्सक को निदेश दिया है कि ससमय सभी टीका सत्र स्थलों पर टीका पहुँच जाए तथा सुबह से ही टीका लगना प्रारंभ हो जाये। उन्होंने जोर देकर कहा है कि टीकाकरण कार्य को हर हाल में बढ़ाना अनिवार्य है।
                  जिला पदाधिकारी ने 18 वर्ष तथा 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों से अपील किया है कि टीकाकरण हेतु विशेष अभियान का लाभ उठाते हुए अधिक से अधिक टीका लेना सुनिश्चित करें ताकि कोरोना संक्रमण को गया ज़िले से भगाया जा सके।
   बैठक में डीपीएम स्वास्थ्य द्वारा बताया गया कि गया जिले  में आज कुल 5550 सैंपल जांच किए गए हैं,  आरटीपीसीआर द्वारा 2001, रैपिड एंटीजन द्वारा 3349 तथा ट्रूनेट द्वारा तो 200 सैंपल जांच हुए हैं तथा आज कुल 3 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं।
   अधीक्षक मगध मेडिकल द्वारा बताया गया कि मगध मेडिकल में आज की तिथि में कुल 33 मरीज भर्ती हैं, जिनमें 15 मरीज आईसीयू में है।
                    बैठक में उप विकास आयुक्त, सहायक समाहर्ता, अपर समाहर्त्ता, अपर समाहर्त्ता (लोक शिकायत), जिला भूअर्जन पदाधिकारी, सिविल सर्जन, अधीक्षक, एएनएमएमसीएच, एसएमओ, डब्लूएचओ, जिला नजारत उप समाहर्त्ता, जिला जन संपर्क पदाधिकारी, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, डीपीएम स्वास्थ्य, विशेष कार्य पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्त्तागण सहित अन्य पदाधिकारी एवं चिकित्सक उपस्थित थे।

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *