73 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गांधी मैदान परिसर में प्रभारी मंत्री सह शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा ने झंडातोलन किया।

YK MISHRA (चीफ ब्यूरो)
रिपोर्ट– dhirendra kumar
गया। 73 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गांधी मैदान परिसर में प्रभारी मंत्री सह शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा ने झंडातोलन किया। झंडातोलन के अवसर पर मगध प्रमंडल आयुक्त पंकज कुमार पाल, डीआईजी मगध प्रक्षेत्र विनय कुमार, जिलाधिकारी अभिषेक सिंह, एसएसपी राजीव मिश्रा, सिटी एसपी मंजीत श्योरन, एएसपी अभियान अरुण कुमार सिंह, सिटी डीएसपी राजकुमार शाह, प्रशिक्षु डीएसपी रंजीत कुमार रजक के अलावे सीआरपीएफ व ओटीए के अधिकारी और शहर के बुद्धिजीवी सामाजिक लोग एवं नेतागण की मौजूदगी थी।इस अवसर पर अपने संबोधन में प्रभारी मंत्री ने राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाई। साथ ही स्वतंत्रता दिवस से संबंधित पहलुओं पर प्रकाश डाला। इसके अलावे शिक्षा के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा दिखाने वाले छात्रों को प्रभारी मंत्री ने प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर पुरस्कृत किया। वहीं सीआरपीएफ सैप व एसएसबी के जवानों को मंत्री ने सम्मानित किया।स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर गांधी मैदान में जवानों ने आकर्षक परेड की झांकी प्रस्तुत की, जिसमें उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। गांधी मैदान में परेड के बाद प्रभारी मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा ने झंडा तोलन किया।

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *