अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह मगध प्रमंडल कांग्रेस प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिठू, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंहबोले बिहार, बदलें सरकार ” कार्यक्रम का आगाज आज कांग्रेस पार्टी के तत्वाधान में चौक स्थित इंदिरा गांधी प्रतिमा स्थल प्रांगण में

IcnNEws ykmishra Gaya 
अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह मगध प्रमंडल कांग्रेस प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिठू, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, इंटक प्रदेश सचिव अशोक सिंह, सरवर खान, कांग्रेस किसान प्रकोष्ठ अध्यक्ष प्रो अमर सिंह सिरमौर, कांग्रेस सेवादल के प्रदेश महासचिव अमरजीत कुमार, युवा कांग्रेस के मो नवाब अली, जिला महासचिव अभिषेक श्रीवास्तव, राम प्रवेश सिंह, श्रीकांत शर्मा आदि ने कार्यक्रम का शुभारंभ पोस्टर जारी कर किया।
नेताओ ने कहा की कांग्रेस पार्टी विधानसभा चुनाव में नीतीश सरकार के 13 वर्षों के विफलताओं का लेखा, जोखा जनता के समक्ष रखेगी, जैसा नीति आयोग के हाल के रिपोर्ट में बिहार को स्वास्थ्य, शिक्षा, उद्योग, सहित सभी क्षेत्रों में देश की अन्य राज्यो की तुलना में सबसे पीछे बताया गया है।
नेताओ ने कहा की नीतीश कुमार जी अपने पूरे कार्यकाल में केंद्र के पैसे जिसमें सबसे ज्यादा यू पी ए के डा मनमोहन सिंह जी के समय में बिहार को दिए गए योजनाएं, संस्थाएं, एवम् राशि को जनता में प्रचारित कर अपना चेहरा चमकाने का काम कर रहे है।
नेताओ ने कहा की जदयू, भाजपा के लोग 15 वर्ष पुरानी लालू, राबड़ी सरकार की गाथा गा कर आज वोट लेने की बात पूरी तरह राजनीतिक दरिद्रता कहीं जाएगी, क्योंकि इस 15 वर्षों में तीन चुनाव हो चुके है, तथा राज्य की जनता तीन, तीन चुनाव में पूर्व की सरकार को सजा दे चुकी है, अब बिहार की जनता नीतीश कुमार के 13 वर्षों के शासनकाल का मूल्यांकन कर बदलाव करेगी।
नेताओ ने कहा कांग्रेस पार्टी जिला के सभी 3268 बूथों पर कांग्रेस सदस्यों का आइडेंटिटी कार्ड बनाने, डिजिटल एवम् मैनुअल सदस्यता अभियान को तेज करने, घर, घर जन, जन में कोरोनावायरस महामारी से उत्पन्न समस्याओं का समाधान करने, आयकर दायरे से बाहर आने वाले लोगों के बैंक खाते में दस, दस हजार रूपए दिलाने, प्रवासी मजदूरों को रोजगार, किसान, मजदूरों के लिए न्याय योजना लागू करने , नीतीश शासन में व्याप्त भ्रष्टाचार, अफसरशाही आदि के खिलाफ अभियान आज 11जून से 15अगस्त 2020 तक लगातार चलाएगी।
नेताओ ने कहा की कांग्रेस पार्टी जिला के सभी विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी को और सशक्त और मजबूत बनाएगी ताकि आगामी विधानसभा चुनाव में बेहतर परिणाम मिले, तथा गठबंधन के साथियों को भी मजबूती प्रदान हो सके।

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *