रवि किशन के द्वारा संसद में उठाया गया ड्रग्स से बॉलीवुड को बचाने का मुद्दा,सरकार से की मांग,जया बच्चन ने रवि किशन पर निशाना साधते हुए कहा-कुछ लोग जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं,जवाब में रवि किशन ने कहा मैंने अपनी थाली खुद बनायी है; कंगना भी उतरी रवि किशन के समर्थन में किये जया बच्चन से कई सवाल

ICN NEWS BIHAR/GAYA(बिष्णु सिन्हा):

सांसद रवि किशन के द्वारा संसद में कल ड्रग्स का मुद्दा उठाने के बाद जया बच्चन ने सदन में बोलते हुए बिना रवि किशन का नाम लिये कहा कि लोग जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं।कुछ लोग फ़िल्म इंडस्ट्री को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।
कल भोजपुरी फिल्मों के टॉप हीरो व सांसद रवि किशन ने सदन में बोलते हुए कहा था कि चीन और पाकिस्तान से यहां ड्रग्स लाया जा रहा है।फ़िल्म इंडस्ट्री को बचाने के लिए उन्होंने सरकार से मांग रखी थी।इससे पहले सुशांत केस में ड्रग्स को लेकर रिया चक्रवर्ती को NCB ने गिरफ्तार किया है।पूछताछ में कई फ़िल्मी हस्तियों के नाम सामने आये हैं और आगे कई फिल्मी हस्तियों और राजनीति से जुड़े लोगों के नाम आने की आशंका है।ड्रग्स पर पूरी फ़िल्म इंडस्ट्री दो फाड़ में बंट चुकी है।
जया बच्चन के सदन में बोलने के बाद कंगना रानौत ने ट्वीट कर के पूछा है कि क्या उनके बेटी या बेटे के साथ ऐसी घटना होती तब भी क्या इसी तरह से सवाल उठातीं।
जया बच्चन पर जवाब देते हुए मीडिया को रवि किशन ने कहा कि उनकी बातों को गलत ढंग से लिया गया है।उन्होंने कहा कि कल को हमारे बच्चें या बच्चन परिवार के बच्चें इस फ़िल्म इंडस्ट्री में आते हैं तो क्या हम यही माहौल उन्हें देंगे।मैंने तो बस सरकार से ये मांग रखी कि इंडस्ट्री में जो लोग इस तरह के काम में शामिल हैं उनके चेहरे सामने आए।उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी थाली खुद की बनाई है और वो उसी में खाते हैं।भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री को दोबारा खड़ा किया है और खुद को ब्रेक दिया है।किसी ने उन्हें मौका नहीं दिया है।उन्होंने अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि मुझे लगा कि जया मैम का मुझे साथ मिलेगा।उनके परिवार के साथ मैंने कई फिल्मों में काम किया है।लेकिन उन्होंने मेरी बातों को गलत तरीके से लिया है।

जो जया बच्चन अभी तक सुशांत केस में एक बार भी कुछ नहीं बोलीं आज उन्हें अपने बॉलीवुड की इतनी चितां होने लगी कि सही-गलत की पहचान करना भूल गईं।रवि किशन के सही मांग से भी उन्हें तकलीफ होने लगी।
आगे कई ऐसे लोग सामने आएंगे जो बताएंगे कि वाकई मुम्बई फ़िल्म इंडस्ट्री उन जैसे दोहरे चरित्र वालों की जागीर है।उसके खिलाफ आवाज उठाने वालों को कई तरह की मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है जैसे आज कंगना रानौत को करना पड़ रहा है।

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *