गया: जिले के मोहड़ा प्रखंड के तेतर पंचायत तथा मानपुर प्रखंड स्थित अवगिल्ला में गंगाजल उदवह  योजना फेज 01 का निरीक्षण करते हुए दिये गये आवश्यक निर्देश

ICN NEWS BIHAR/GAYA(बिष्णु सिन्हा):

गया, 09 जनवरी, 2021,  जल जीवन हरियाली अंतर्गत पेयजल आपूर्ति हेतु राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना (ड्रीम प्रोजेक्ट) गंगाजल उदवह योजना फेज 01 के चल रहे कार्यों की समीक्षा जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव श्री चैतन्य प्रसाद, माननीय मुख्यमंत्री के सचिव श्री मनीष कुमार वर्मा, विद्युत विभाग के सीएमडी श्री संजीव हंस, आयुक्त पटना प्रमंडल श्री संजय कुमार अग्रवाल, आयुक्त मगध प्रमंडल गया श्री मयंक वरवड़े, जिला पदाधिकारी गया श्री अभिषेक सिंह सहित अन्य वरीय पदाधिकारियों एवं अभियंताओं द्वारा गया जिले के मोहड़ा प्रखंड के तेतर पंचायत तथा मानपुर प्रखंड स्थित अवगिल्ला में गंगाजल उदवह  योजना फेज 01 का निरीक्षण करते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए।
     मोहरा प्रखंड के तेतर पंचायत में मुख्य रूप से गंगाजल लाने हेतु पाइप लाइन बिछाने का कार्य में आ रही कठिनाइयों के समाधान हेतु जानकारी प्राप्त करते हुए पदाधिकारियों द्वारा आवश्यक निर्देश दिए गए। तेतर पंचायत में चल रहे जलाशय के बांध निर्माण कार्यों की जानकारी वरीय पदाधिकारियों द्वारा लिया गया।
    अभियंताओं द्वारा बताया गया कि अवगिल्ला में जल शोधन संयंत्र का निर्माण किया जा रहा है। वरीय पदाधिकारी द्वारा बैठक कर कार्य प्रगति की समीक्षा की गई। साथ ही सूक्ष्म जलाशय के निर्माण कार्यों की भी समीक्षा की गई। प्रधान सचिव जल संसाधन विभाग द्वारा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के नक्शा का विस्तार के साथ अवलोकन कर आवश्यक निर्देश दिए गए।
    बैठक में जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव ने कार्यकारी एजेंसी द्वारा जो कार्य किए जा रहे हैं उन कार्यों का वर्क शेड्यूल के अनुसार संसाधन को विकसित करने हेतु आवश्यक मशीनरी, मैन पावर, मटेरियल इत्यादि संसाधनों की जानकारी प्राप्त किया।
    बैठक में विभागीय अभियंताओं को निर्देश दिया गया कि ससमय कार्य समाप्त करने हेतु विभागीय अभियंता एवं एजेंसी के प्रतिनिधि समन्वय स्थापित कर कार्य करें। प्रधान सचिव जल संसाधन विभाग द्वारा विभागीय अभियंता एवं एजेंसी के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिया गया।
   विदित हो कि अगस्त 2021 में योजना का संभावित ट्रायल रन के मद्देनजर तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की गई है।

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *