गया : नगर के विकास कार्यों पर खर्च होंगे 547 करोड़ रुपये; नगर निगम बोर्ड की बैठक में पास हुआ बजट

ICN NEWS BIHAR/GAYA(बिष्णु सिन्हा):

नगर निगम गया ने कल एक बोर्ड की बैठक की जिसमें 547 करोड़ 17 लाख 55 हजार रुपये का बजट पास कर दिया गया।उक्त मौके पर नगर निगम आयुक्त, मेयर,डिप्टी मेयर,सशक्त स्थायी समिति के सदस्यों और अन्य वार्ड पार्षद उपस्थित रहें।उपस्थित सभी सदस्यों ने मेज थपथपा कर एक मत से बजट पर अपनी सहमति प्रदान की।



नगर निगम के बजट के अनुसार मुख्य रूप से कितनी राशि कहाँ खर्च होनी है? आईये जानते हैं नीचे दिये गये आंकड़ों से;

गली-नली – 53 करोड़
पार्क निर्माण-12 करोड़
आवास योजना – 40 करोड़
सम्राट भवन निर्माण – 02 करोड़
सफाई उपकरण क्रय – 35 करोड़
वार्ड कार्यालय खोलने हेतु – 5.30 करोड़
जी०बी० रोड चौड़ीकरण – 06 करोड़
के०पी० रोड चौड़ीकरण – 05 करोड़
राजेन्द्र टावर का जीर्णोद्धार – 01 करोड़
विष्णुपद श्मशान घाट सुंदरीकरण – 08 करोड़
चौक-चौराहे का विकास – 02 करोड़
ट्रैफिक सिग्नल लाईट – 20 करोड़
सोलर पावर प्लांट – 20 करोड़
सोख्ता निर्माण – 15 करोड़
रोपवे का निर्माण – 30 करोड़
सार्वजनिक जिम का निर्माण – 50 लाख

सच कहा जाय तो बजट काफी सरहनीय है, वशर्ते अगर ईमानदारी के साथ काम हो तो निश्चित ही हमारा गया एक नए रंग-रूप के साथ बिहार के मानचित्र पर उभरेगा।

 

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *