गया: वितीय वर्ष 2021-22 के लिए विद्युत शुल्क निर्धारण हेतु आयोग में प्रस्तुत याचिकाओं पर संबद्ध पक्षों, हितधारको तथा विद्युत उपभोक्ताओं सहित आम नागरिकों से मंतव्य, आपत्तियां, सुझाव आमंत्रित करने हेतु 26.02.2021 (शुक्रवार) को जन सुनवाई का कार्यक्रम 11:00 बजे पूर्वाह्न गया समाहरणालय सभाकक्ष में की गई निर्धारित

ICN NEWS BIHAR/GAYA(बिष्णु सिन्हा):

सचिव, बिहार विद्युत विनियामक आयोग, पटना के द्वारा सूचित किया गया है कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी बिहार विद्युत विनियामक आयोग, पटना विद्युत कंपनियों द्वारा वितीय वर्ष 2021-22 के लिए विद्युत शुल्क निर्धारण हेतु आयोग में प्रस्तुत याचिकाओं पर संबद्ध पक्षों, हितधारको तथा विद्युत उपभोक्ताओं सहित आम नागरिकों से मंतव्य, आपत्तियां, सुझाव आमंत्रित करने हेतु दिनांक 26.02.2021 (शुक्रवार) को जन सुनवाई का कार्यक्रम 11:00 बजे पूर्वाह्न में गया समाहरणालय सभाकक्ष में निर्धारित की गई है।
उपरोक्त जन सुनवाई बिहार विद्युत विनियामक आयोग के माननीय अध्यक्ष एवं दो अन्य माननीय सदस्य के समक्ष संपन्न होगा। जन सुनवाई में सहयोग देने के लिए आयोग मुख्यालय से पदाधिकारी एवं कर्मचारीगण तथा संबंधित विद्युत कंपनियों के वरीय पदाधिकारी भी सभा कक्ष में उपस्थित रहेंगे। दिनांक 26.02.2001 को निर्धारित जन सुनवाई के कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु जिला स्तर पर नोडल पदाधिकारी के रूप में नजारत उप समाहर्ता श्री शैलेश कुमार दास को जिला पदाधिकारी द्वारा नामित किया गया है।



कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति, गया शहरी को निदेश दिया गया है कि दिनांक 26.02.2021 को बिहार विद्युत विनियामक आयोग द्वारा आयोजित जन सुनवाई हेतु नजारत उप समाहर्ता, गया से समन्वय स्थापित कर सभी आवश्यक तैयारी करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही इसका व्यापक प्रचार-प्रसार भी करना सुनिश्चित करेंगे।
साथ ही नजारत उप समाहर्ता-सह-प्रभारी पदाधिकारी, विद्युत, गया को निदेश दिया गया है कि उक्त कार्यक्रम हेतु सभी आवश्यक व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे।

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *