गया: पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों को चुस्त दुरुस्त रहने को लेकर आई जी अमित लोढ़ा के पहल पर SSP आदित्य कुमार के निर्देशानुसार प्रतिदिन खेल का किया जा रहा है आयोजन, आज हुए एक रोमांचक फुटबॉल मैच में गया ने इमामगंज को 3-2 से दी शिकस्त





गया:आई जी अमित लोढ़ा के पहल पर एसएसपी आदित्य कुमार के निर्देशानुसार पुलिसकर्मियों को चुस्त-दुरुस्त रहने हेतु प्रतिदिन विभिन्न खेलों का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यतः कबड्डी, फुटबॉल, बॉलीबॉल व क्रिकेट आदि जैसे खेलों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज गया के OTA मैदान में गया नगर और इमामगंज के बीच फुटबॉल मैच खेला गया। इस मैच में टाईब्रेकर के आधार पर हुए फैसले में इमामगंज के 2 गोल के मुकाबले गया नगर ने 3 गोल दागे और एक रोमांचक मुकाबले में इमामगंज को शिकस्त दी। DSP इमामगंज अनुमंडल अपने टीम का नेतृत्व कर रहे थें तो गया की टीम का DSP गया नगर नेतृत्व कर रहे थें।अंत तक दोनों टीमें एक-एक गोल के बराबरी पर रही।जिसके कारण टाईब्रेकर के आधार पर मैच का फैसला हुआ। दोनों टीमों ने एक दूसरे के खिलाफ 5-5 हिट मारे लेकिन उसमें से इमामगंज की टीम 2 हिट को ही गोल में तब्दील कर पायी जबकि गया सदर की टीम 5 हिट में सेे 3 हिट को गोल  में तब्दील करने में कामयाब रही। इस तरह से गया, इमामगंज की टीम को 3-2 से शिकस्त देने में कामयाब रही।इममगंज की टीम में सभी थाना प्रभारी शामिल रहे जबकि गया की टीम में थानाध्यक्ष के रूप में सिर्फ रामपुर थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार सिंह ही भाग ले सकें।उन्होंने एक महत्वपूर्ण गोल के साथ इस मैच में अहम भूमिका निभाई।

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *